Scrotal support खरीदना क्यों और कितना जरुरी होता है?
जाने Hydrocele support underwear क्यों जरूरी होतीं है , और इन्हे इस्तेमाल करने से क्या क्या फायदे होते हैं।
लेख की विषय - सूची
Scrotal support खरीदना क्यों और कितना जरुरी होता है?
scrotal support या जिसे Hydrocele underwear भी कहा जाता , हाइड्रोसील में होने वाले दर्द और असहजता को कम करने में मदद करता है। चलने – फिरने से अंडकोष की थैली में दर्द हो सकता है , hydrocele underwear अंडकोष की थैली (scrotum ) को स्थिर रखता है जिससे दर्द में आराम मिलता है।
एक लेख के अनुसार सर्जरी के बाद ज्यादा चलने-फिरने से या किसी और तरह की गतिविधियों से सर्जरी के दौरान लगाया हुआ चीरा खुल सकता है या उसमें और कोई दिक्कत आ सकती है। Scrotal support आप की अंडकोष की थैली को अच्छे से एक जगह पकड़ के रखता है ताकि उसमें ज्यादा हलचल न हो और चीरे (incision ) के घाव को भरने में कोई दिक्कत न आये और वो जल्द से जल्द ठीक हो जाये।